करैरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता:चोरी गया आयशर ट्रैक्टर मय ट्रॉली बरामद

करैरा। करैरा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता। पुलिस थाना करैरा ने कस्बा करैरा से चोरी गया आयशर ट्रैक्टर मय ट्रॉली कीमती 12 लाख रुपयए बरामद किया।

जानकारी के आनुसार निरीक्षक सुरेश शर्मा ने बताया की 20-21/11/23 की रात फरियादी घनश्याम पाल निवासी रहरगंवा हाल राम राजा गार्डन के सामने करैरा का चोरी गया ट्रैक्टर आयशर 551 नंबर MP 33 ZB 7872 को मय ट्रॉली के बरामद किया। फरियादी घनश्याम पाल के घर के बाहर करैरा में ट्रैक्टर ट्रॉली रखी थी. जिसे दिनांक 20-21/11/23 की रात अज्ञात चोर चुरा कर ले गए थे।

पुलिस थाना करैरा में अपराध क्रमांक 817/23 धारा 379 आईपीसी पंजीबद्ध किया गया था. पुलिस थाना करैरा की टीम ने घटना स्थल व ट्रैक्टर चोरी कर ले जाने वाले रूट के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे व ट्रैक्टर मय ट्रॉली के ईसागढ़ से बरामद किया. ट्रैक्टर व ट्रॉली चोरी करने वाले अज्ञात चोरों का सीसीटीवी फुटेज से पता करने का प्रयास किया जा रहा है।

बरामद ट्रैक्टर व ट्रॉली की कीमत करीब 12 लाख रुपये है। पुलिस थाना करैरा की टीम में सउनि शैलेन्द्र सिंह चौहान, सउनि सुबोध टोप्पो, प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव, बलराम सिंह, आरक्षक अनूप द्विवेदी, चंद्रशेखर मीणा व दीपक सिंह की मुख्य भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *