7 वीं बार बेटी को जन्म देने के बाद प्रसूता ने तोडा दम,घर में ही हो गई थी डिलेवरी

शिवपुरी। खबर जिला चिकित्सालय से आ रही है। जहां एक महिला ने लगातार एक के बाद 7 बेटियों को जन्म देने के बाद उसने जिला चिकित्सालय में दम तोड दिया। प्रसूता के यहां लगातार बेटियां हो रही थी। जबकि उसकी ​इच्छा थी कि एक बेटा हो जाए। जिसके चलते वह लगातार प्रेग्नेंट होती रही और हर बार उसे बे​टी ही पैदा होती रही। अब 7 वीं बार डिलेवरी उसे घर पर ही हुई। जहां उसने फिर से बेटी को जन्म दिया। बेटी को घर पर ही जन्म देने के बाद प्रसूता की हालात बिगडने लगी और परिजन उसे अस्पताल लेकर आए। जहां प्रसूता की उपचार के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार धवनंती शाक्य उम्र 28 साल निवासी लालगढ थाना सिरसौद को 7 वीं बार डिलेवरी होनी थी। जिसके चलते परिजनों ने उसकी डिलेवरी घर पर ही करा दी। जिसके चलते धनवंती के यहां अधिक ब्लडिंग होने पर परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां धनवंती ने दम तोड दिया।

मृतिका धनवंति के परिजनों ने बताया है कि बीते रोज धनवंती को प्रसब पीडा हुई। जिसके चलते उन्होंने एम्बुलेंस को फोन किया। परंतु एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंच सकी और प्रसूता को घर पर ही डिलेवरी हो र्ग। डिलेवरी होने के बाद प्रसूता को लगातार ब्लडिंग होती रही। जिसके चलते परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड दिया। महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

7 वीं बार बेटी को दिया जन्म
यहां बता दें कि धनवंती शाक्य पत्नी दिलीप शाक्य इससे पहले 6 बच्चों को जन्म दे चुकी है। धनवंती की सभी संतान बेटी के रूप में पैदा हुई थी। बताया गया है 6 बेटियों में से एक बेटी की पहले मौत हो चुकी है और शनिवार की रात धनवंती ने एक और बेटी को जन्म दिया इसके बाद धनवंती की मौत हो गई। इस मामले को बेटे की चाह से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

इस मामले जिला अस्पताल के सिविल सर्जन बीएल यादव का कहना है कि बच्ची पैदा होने के बाद प्रसूता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था महिला बेहद कमजोर थी अत्यधिक ब्लडिंग होने के चलते उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजन नवजात बच्ची को भी अपने साथ ले गए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *