पति के साथ मायके जा रही थी पत्नी,सड़क हादसा,दोनों की दर्दनाक मौत, अगर हेलमेट लगाए होते तो बच जाती जान

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के पिपरघार के पास शिवपुरी कराहल रोड से आ रही है। जहाँ करवाचौथ के लिए अपने ससुराल से मायके जा रहे एक बाइक सवार दंपत्ति को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे बाइक पर सवार दोनों पति पत्नि गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए पोहरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहाँ दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार पिपरधार निवासी हजारी पुत्र रामचरण जाटव उम्र 28 वर्ष अपनी पत्नी बर्षा जाटव उम्र 25 वर्ष के साथ बाइक से पत्नी को मायके सिरसौद गांव ले जा रहा था तभी शिवपुरी श्योपुर हाईवे पर पिपरघार तिराहे के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पति पत्नी को इलाज के लिए पोहरी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान ही दोनों पति-प मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।

अगर हेलमेट लगाए होते तो बच सकती थी जान
जिले में इन दिनों हेलमेट को लेकर पुलिस अभियान चला रही है लगातार कार्यवाही कर रही है परंतु लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं इसी का नतीजा यहां देखने को मिला अगर यह पति पत्नी दोनों हेलमेट लगाए होते तो शायद उनकी जान बच जाती।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *