घर के कपडे खरीदने की कहकर गई 17 साल की युवती मामा के गांव के गोविंदा के साथ भाग गई

शिवपुरी। खबर जिले के तेदुंआ थाना क्षेत्र के कुदोनियां तोर गांव से आ रही है। जहां अपने घर से पडौस के गांव में कपडे खरीदने की कहकर गई एक 17 साल की ​युवती अपने मामा के गांव के लडके के साथ भाग गई। इस मामले की शिकायत युवती के परिजनों ने पुलिस थाना तेदुआ में की। जहां पुलिस ने युवती के ​परिजनों की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार 17 साल की एक नाबालिग युवती अपने घर से परिजनों से दूसरे गांव में कपडा खरीदने की कहकर निकली थी। परंतु वह बापस नहीं लौटी,परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवती का ननिहाल शाहबाद राजस्थान में है। जिसके चलते युवती वहां जाती रहती थी। इस दौरान उसकी बातचीत शाहबाद के ही गोविंदा आदिवासी से होती रहती थी। जिसके चलते गोविंदा उसे अपने साथ बहना फुसलाकर भगाकर ले गया है। इस मामले में पुलिस ने युवती के नाबालिग होने के चलते आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *