चकरामपुर नरसंहार: 4 वें मृतक मुन्ना भदौरिया का शव पहुंचा गांव,करणी सेना बोली सभी आरोपीयों के मकानों को पूरी तरह जमींदोज करों

शिवपुरी। जिले के नरवर क्षेत्र के चकरामपुर गांव में हुए निर्मम नरसंहार में मृतकों की संख्या बढकर अब 4 पर जा पहुंची है। एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले ने पूरे मध्यप्रदेश में क्षत्रिय समाज में रोष देखने को मिला है। इसे लेकर आज श्री क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपाध्यक्ष भी नरवर पहुंचे और वहां प्रशासन से इस मामले के सभी आरोपीयों के घरों को पूरी तरह से जमींदोज करने और मृतक परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की। इस दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।
इस दौरान श्री क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष इंदल सिंह राणा चकरामपुर पहुंचे। जहां पुलिस सुरक्षा के बीच मुन्ना भदौरिया का अंतिम संस्कार किया गया। इसी दौरान क्षत्रिय करणी सेना ने इस मामले में आरोपीयों के सभी मकानों को ध्वस्थ करने और मृतको के परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग की।
मुन्ना भदौरिया की मौत की खबर जैसे ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को लगी तो पुलिस अधीक्षक राघुवंश सिंह भदौरिया ने तत्काल आसपास के थाना क्षेत्रों सहित पुलिस लाइन से भारी संख्या में पुलिस बल नरवर भेज दिया। पुलिस ने नरवर के हर गली मोहल्ले और बाजार की हर गली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात करवा दी। इस दौरान पुलिस ने भी सुरक्षा का हबाला देते हुए समय से पहले ही बाजार को भी बंद करा दिया।
