पांच माह की प्रेग्नेंट 2 बच्चों की मां पति को छोडकर प्रेमी के साथ भाग गई,पति बोला पत्नि बापस दिलाओं

शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के सरखंडी गांव से आ रही है। जहां प्यार में अंधी एक 5 माह की प्रेग्नेंट महिला अपने 2 बच्चों को छोडकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस मामले की शिकायत पीडित पति ने पुलिस थाना तेदुआ में की। जहां पति ने पुलिस पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए पीडित पति ने बताया है कि उसकी पत्नि 5 माह की प्रेग्नेंट है और उसके यहां पहले से दो बच्चे है। पीडित पति ने बताया है कि उसकी पत्नि का प्रेम प्रसंग टीकला गांव के अजय आदिवासी के साथ चल रहा था। जिसके चलते वह अपने दोनों बच्चों को छोडकर प्रेमी के साथ भाग गई। इस मामले में पीडित पति और महिला की मां ने पुलिस अधीक्षक से महिला को बापस दिलाने की गुहार लगाई है।
Advertisement
