गारमेंट्स की दुकान का शटर उचकाकर हजारों रूपए के कपडे भरकर ले गए चोर

शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के रन्नौद कस्बे से आ रही है। जहां चोरों ने एक गारमेंट्स दुकान को न
जिले के रन्नौद कस्बे में चोरों ने गारमेंट्स की दुकान पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर दुकान से हजारों रुपए के कपड़े भरकर अपने साथ ले गए। दुकान के संचालक ने इसकी शिकायत रन्नौद थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि दुकान में सीसीटीवी कैमरे खराब थे। इसके चलते चोरी की वारदात कैमरे में कैद नहीं हो सकी।
वाल्मीकि मंदिर के पास गारमेंट्स की दुकान का संचालन करने वाले मनोज जैन ने बताया कि बुधवार की सुबह उनके दुकान पर काम करने वाले लड़के ने उन्हें सूचना दी थी। दुकान में चोरी हो गई है। मौके पर जाकर देखा तो चोरों ने पहले ताला काटकर दुकान में घुसने का प्रयास किया था।
शटर के अंदर लॉक लगे होने के कारण शटर नहीं खुल सकी। इसके बाद चोरों ने शटर को काटकर दुकान के अंदर प्रवेश किया। करीब 50 हजार रुपए के कपड़े भरकर अपने साथ ले गए। इसकी शिकायत रन्नौद थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी।
