आरोप: कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने तैयार नहीं था कल्लू ,समर्थकों ने जमकर पीटा,हाथ टूटा,SP से शिकायत

शिवपुरी। कल मतदान होना है और मतदान से पहले रूझान आने लगे है। आज एक युवक ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान नहीं करने पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडित युवक ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए केमखेडा के युवक कल्लू पुत्र श्रीराम लोधी उम्र 37 साल ने बताया है कि बीते 14 नवंबर को रात्रि में गांव के ही चार युवक आए और उससे कहने लगे कि तू भाजपा का एजेंट है और भाजपा के लिए काम कर रहा है। और उसके साथ जमकर मारपीट कर दी।
युवक ने आरोप लगाते हुए बताया है कि आरोपी गोलू राजा चौहान, नातीराजा चौहान, लिप्टेन चौहान, कल्यान चौहान ने उसके साथ मारपीट की है उक्त युवक केपी सिंह कक्काजू के समर्थक है और वह कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराना चाहते है। परंतु पीडित युवक ने बताया है कि वह भाजपा का मूल बोटर है और पूरे जीवन से वह भाजपा के पक्ष में ही मतदान करता आया है जो इन लोगो को नागबार गुजर रहा है।
