दो बाईकें आमने सामने टकराई: 5 लोग गंभीर घायल,जिला चिकित्सालय में भर्ती

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के बीलारा आटा मिल के पास से आ रही है। जहां बीती शाम दो बाईकें सामने सामने से भिड गई। इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां सभी का उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार राजकुमार कुशवाह पुत्र तकत सिंह उम्र 42 साल निवासी नोहरी खुर्द अपनी पत्नी रविता कुशवाह उम्र 28 साल और बेटी आयुषी उम्र 7 साल और छोटी बेटी वंशी कुशवाह उम्र 3 साल के साथ पोहरी साइड से अपनी घर की ओर आ रहे थे। वहीं दूसरी बाइक पर सवार जसरथ कुशवाह पुत्र शिवनारायण कुशवाह उम्र 42 साल निवासी मरोरा अहीर और शांति जाटव पत्नी दुर्गा जाटव उम्र 62 साल के साथ शिवपुरी से अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी बिलारा आटा मिल के पास दोनों बाइक आमने-सामने भिड गईं, हादसे में 5 लोग घायल हो गए।

इसकी सूचना 108 के ईएमटी संजीव तोमर को मिली। इसके बाद मौके पर पहुंचकर 108 एम्बुलेंस के ईएमटी संजीव तोमर और पायलट अर्जुन सिंह ने देखा की घायलों की स्थिति गंभीर है तो उन्होंने एम्बुलेंस की तय रफ्तार को बढ़ने की परमिशन मांगी, जिस पर डीएम शुभम मिश्रा ने परमिशन दी जिस पर 80 से 90 प्रति किलोमीटर के हिसाब से एम्बुलेंस को अस्पताल पहुंचा गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *