हीरे की परख जौहरी ही जानता है,हीरे और पनोती में फर्क नही कर पा रही कांग्रेस: सिसोदिया

शिवपुरी। कल शिवपुरी जिले के दौरे पर आए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया बुधवार को शिवपुरी भ्रमण पर आए। इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंहद्वारा सिंधिया को पनौती कहने के वयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस यही नहीं समझ पाई कि हीरा कौन है और पनौती कौन है। यही कारण है कि कांग्रेस गर्त में जा रही है। जो हीरा है वह तो हीरा ही रहेगा।

जब वह (ज्योतिरादित्य सिंधिया) कांग्रेस में थे तव भी हीरा थे और आज भाजपा में भी हीरा हैं। यही कारण है कि कांग्रेस ने हीरे की कद्र नहीं जानी क्योंकि उनके यहां कोई जहरी ही नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हीरे की परख की और आज ज्योतिरादित्य सिंधियाजी भारतीय जनता पार्टी के मुख्य नेता है।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक भी की। प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसौदिया ने कहा कि मैंने कलेक्टर को अवैध कालोनियों पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। उनसे कहा है कि शहर में और तहसील स्तर पर अवैध कालोनियों को लिस्टिंग की जाए। 15 दिन में इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं।

अधिकारियों की बैठक लेते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनसेवा अभियान प्रदेश सकार द्वारा चलाया गया महत्वपूर्ण अभियान है। इसके तहत पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। जो सर्वे दल गठित किए गए हैं वह घर-घर जाकर सर्वे करें। पटवारी, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक और दल में शामिल पूरी टीम ग्रामीणों से संपर्क करें और हितग्राहियों को चिन्हित करें और पात्र हितग्राहियों को लाभ दिया जाए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *