दिवंगत पूर्व CM मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर पूर्व नप अध्यक्ष पर मामला दर्ज

शिवपुरी। उप्र के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले खनियाधाना नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर आपराधिक प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। उम्र के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर खनियाधाना के राजेश सिंह यादव ने फेसबुक पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट की थी।
उक्त पोस्ट पर पूर्व नप अध्यक्ष जगदीश साहू ने अभद्र टिप्पणी कर दी। उक्त टिप्पणी को लेकर मामला तूल पकड़ गया। बुधवार को यादव समाज के करीब आधा सैकड़ा लोग थाने पहुंचे और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए एफआईआर की मांग की।
चूंकि जिले में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने इंटरनेट मीडिया पर किसी भी समाज, व्यक्ति, धर्म, जाति आदि कि खिलाफ ऐसी कोई टिप्पणी करने पर धारा 144 लगा रखी है जिससे समाज में वैमनस्यता फैले।
ऐसे में शिकायत के आधार पर जगदीश साहू के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण कायम कर लिया है । खनियाधाना थाना प्रभारी तिमेश छारी का कहना है कि विवेचना में अगर कोई अन्य तथ्य सामने आते हैं तो उनके आधार पर धाराओं में इजाफा किया जाएगा।