मेडीकल कॉलेज में शुरू हुई गठिया बाय क्लिनिक, कलेक्टर ने किया शुभारंभ

शिवपुरी। बीते रोज विश्व अर्थराइटिस दिवस के उपलक्ष में श्रीमंत राजमाता विजयराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी के अस्थि एवं जोड़ रोग विभाग में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l
सर्वप्रथम अस्थि रोग विभाग की ओपीडी में रूमेटिक क्लीनिक का उद्घाटन कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, माननीय अधिष्ठाता गजराराजा चिकित्सा महा विद्यालय ग्वालियर डॉ अक्षय कुमार निगम, माननीय अधिष्ठाता श्री मंत् राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी डॉ केवी वर्मा द्वारा विभागाध्यक्ष डॉ पंकज शर्मा, डॉ सोनेंद्र शर्मा की उपस्थिति में किया गया।
अगले सप्ताह से इस क्लीनिक का सुचारू रूप से संचालन हर मंगलवार को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक किया जाएगा, गठिया बाय से पीड़ित मरीज इस क्लीनिक में पहुंच कर डॉक्टर का परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।
इसके उपरांत चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में गठिया बाय से संबंधित “Rheuma 360° SYMPOSIUM 2022” C M E का आयोजन भी किया गया।
जिसमें जिसमें कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए, माननीय डॉक्टर अक्षय निगम मुख्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं माननीय डॉ केवी वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में गेस्ट फैकल्टी ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के जाने-माने वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉक्टर राजवीर सिंह बाजोरिया एवं डॉक्टर रामेश्वर गुप्ता सम्मिलित हुए, इनके साथ ही इनके साथ ही विभाग अध्यक्ष डॉ पंकज शर्मा एवं डॉ सोनेन्द्र शर्मा व डॉ अरविन्द एवम अन्य विभागों के चिकित्सक डॉ अपराजिता तोमर, डॉ विजय प्रसाद, डॉ पुलक बंसल, डॉ रितेश यादव, डॉ शम्मी कुमार जैन, डॉ ज्योति शुक्ला, डॉ गिरीश दुबे ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया।
इसी कार्यक्रम के दौरान शिवपुरी शहर के वरिष्ठ अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ ओपी शर्मा,डॉ एस पी एस रघुवंशी ,डॉ आर के गुप्ता, डॉ आलोक श्रीवास्तव को माननीय कलेक्टर महोदय, माननीय डीन महोदय द्वारा “जेम्स ऑफ ऑर्थोपेडिक्स शिवपुरी” सम्मान से सम्मानित किया गया ।
इसी कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सा महाविद्यालय के एमबीबीएस छात्रों द्वारा के लिए एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था जिसमें चिकित्सा महाविद्यालय के 50 से अधिक छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस कार्यक्रम में चिकित्सा महाविद्यालय के एवं शिवपुरी शहर के लगभग 100 चिकित्सकों ने भाग लिया। अस्थि रोग विभाग श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज शिवपुरी द्वारा इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ पंकज शर्मा द्वारा की गई,कार्यक्रम के सचिव डॉ सोनेंद्र शर्मा रहे एवं मंच का सफल संचालन डॉ ज्योति शुक्ला द्वारा किया गया।
