बिजली ट्रांसफॉर्मर पर तार डालने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष जमकर चले लाठी व डंडे

पिछोर। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र के कनेरा-कनेरी गांव से आ रही है जहां शुक्रवार रात बिजली ट्रांसफॉर्मर से तार डालने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले। इस घटना में दोनों परिवारों के आठ सदस्य घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में क्रॉस कायमी कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कनेरा-कनेरी गांव में रहने वाले जगदीश पुत्र बागराज लोधी और नेतराम पुत्र रामलखल लोधी के बीच मुन्ना कारपेटर के घर के पास लगे बिजली के ट्रांसफॉर्मर से तार हटाने को लेकर विवाद हो गया था। बताया गया है कि सोनू लोधी ने बिजली का तार हटा दिया था।
जगदीश लोधी के खेत की लाईट बंद हो गई। इसी बात पर जगदीश और सोनू लोधी के बीच कहासुनी हो गई। तभी आरोपी सोनू लोधी ने अपने परिवार के ओमकार लोधी, भागीरथ लोधी, नेतराम लोधी, नरेन्द्र लोधी और अनिल लोधी को बुला लिया। वहीं, जगदीश ने बलवान लोधी, वीरेन्द्र लोधी, स्पेन्द्र लोधी, रविन्द्र लोधी, राहुल लोधी को बुला लिया और दोनों परिवारों के बीच विवाद बढ़ने के बाद संघर्ष पूर्ण स्थिति निर्मित हो गई। दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले जिससे जगदीश लोधी सहित बलवंत राहुल, स्पेन्द्र, रविन्द्र घायल हो गए। जबकि दूसरी ओर से नेतराम सहित सोनू, नरेन्द्र और शिवकुमार को चोट आई हैं।
घटना की सुचिना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां से जगदीश लोधी सहित उसके परिवार के बलवंत, राहुल, स्पेन्द्र और रविन्द्र को शिवपुरी रेफर कर दिया। पुलिस ने इस मामले में जगदीश लोधी की रिपोर्ट पर से आरोपी सोनू लोधी, ओमकार लोधी, भागीरथ लोधी, नेतराम लोधी, नरेन्द्र लोधी और अनिल लोधी के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 324, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
जबकि दूसरे पक्ष की ओर से फरियादी नेतराम की रिपोर्ट पर से जगदीश, बलवान, वीरेन्द्र, स्पेन्द्र और रविन्द्र के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
