सडक किनारे झांडियों में रोता मिला नवजात,नाजुक हालात में अस्पताल में भर्ती,पब्लिक बोली किसी बिन व्याही मां की करतूत

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कुलवारा गांव से आ रही है। जहां बीती रात्रि सडक किनारे झांडियों में एक नवजात मिला है। स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना गांव के कोतबाल को दी। कोतवाल ने तत्काल डायल 108 की मदद से मासूम को जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू में भर्ती कराया,जहां मासूम की हालात नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार कुलवारा गांव के बाहर गुरुवार की रात कच्ची सड़क किनारे बच्चे के रोने की आवाज ग्रामीणों ने सुनी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल गांव के कोटवार हाकिम सिंह दी थी। कोटवार ने मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना कोलारस थाना में दी, इसके बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से नवजात को जिला अस्पताल पहुंचाया। अभी इस बात का पता नहीं चला है कि बच्चे को कौन छोड़कर गया है। पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है।

बता दें कि नवजात को अस्पताल छोड़ने ग्रामीण भी जिला अस्पताल साथ आए थे। जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ दिनेश मंगल का कहना है कि नवजात को एसएनसीयू में भर्ती किया गया है बच्चे को सांस लेने में समस्या आ रही है। आज सुबह तक भी बच्चे की हालत जस की तस बनी हुई है। कुल मिलाकर नवजात की जान जीवन और मृत्यु के बीच मझधार में फंसी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मासूम को किसी बिन व्याही मां ने अपना पाप छुपाने के लिए झाडियों में फैंका है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *