मैथिल ओझा समाज ने मनाया दीपावली मिलन समारोह

रन्नौद। मैथिली ओझा समाज ने आज कोलारस के मानीपुरा पर दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम रखा गया था जिसमें करीब एक सैकड़ा से ज्यादा समाज शामिल हुई। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी नरेन्द्र कुमार झा खतौरा ,गोपाल ओझा बिजरौनी राजू ओझा लुकवासा से मुख्यरूप में उपस्थित रह तथा संचालन रिंकल ओझा के दूवारा किया गया।
जय कुमार ने बताया है कि संगठन का उद्देश्य है सामाजिक आर्थिक शिक्षा के क्षेत्र में समाज के बच्चों को आगे लाना उनकी सब तरह से मदद करना और संगठन में अभी तक करीब 500 लोग जुड़ चुके हैं जो की धरातल पर काम करने के लिए तैयार है, और कार्यक्रम में आगामी कार्यक्रम को लेकर भी भूमिका बनाई गई है, समाज के प्रतिभाशाली छात्र जो सरकारी नौकरी में और अच्छे अंकों से पास होते हैं उन बच्चों के लिए संगठन सम्मानित करने का भी काम करेगा। इस मौके पर मुरारी झा ,ललित कुमार ओझा,धर्मेद्र ओझा,दीपक ओझा,राकेश ओझा, ,अरविद्र ओझा,सुरेंद्र ओझा, ज्योतिश झा आदि उपस्थित रहे।
