आउटसोर्स कर्मचारीयों को नहीं मिला वेतन,कैसे मनेगी दीपावली, दीपावली पर अस्पताल में पसरी गंदगी

शिवपुरी। खबर जिला चिकित्सालय से आ रही है। जहां आज वेतन नहीं मिलने से नाराज अस्पताल में पदस्थ आउटसोर्स के कर्मचारी हडताल पर चले गए है। जिसके चलते भरी दीपावली में अस्पताल में गंदगी का अंबार लग गया है। सफाई कर्मचारीयों का कहना है कि जब तक उन्हें बेतन नहीं मिलती तब तक वह हडताल जारी रखेंगे।

आउटसोर्स सफाई कर्मचारी के पद पर पदस्थ अरुण वाल्मीकि ने बताया कि त्योहार का समय है पिछले तीन माह से उन्हें वेतन नहीं मिल सका है ऐसी स्थिति में आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। दीपावली का त्योहार कैसे मनाएं इसके लिए वह और उसका परिवार चिंतित है, इसी के चलते आज शुक्रवार से लगभग 50 से 55 सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं।

जब तक उन्हें वेतन नहीं मिल जाता तब तक वे अपनी हड़ताल जारी रखेंगे। आउटसोर्स कंपनी के सुपरवाइजर बलराम का कहना है कि सीएस ऑफिस में पिछले तीन माह से आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों के वेतन की फाइल अटकी पड़ी हुई है इसके चलते सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल सका है।

इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन बीएल यादव का कहना है कि जीवन मित्रा एजेंसी द्वारा सितंबर माह का महज बिल दिया गया है वह भी प्रक्रिया में है। जल्द ही भुगतान एजेंसी को किया जाएगा। इसके अतिरिक्त एजेंसी को पहले कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करना होता है इसके बाद बिल विभाग में भेजा जाता है।

लेकिन अब तक एजेंसी द्वारा वेतन नहीं बांटा गया है और ना ही बिल लगाए गए हैं। जिसके चलते आउटसोर्स कर्मचारी और अस्पताल प्रबंधन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *