BIG BREAKING NEWS: पुरानी रंजिश के चलते फिजिकल क्षेत्र में आधे घंटे तक पत्थरबाजी, एसपी ने इलाके को छावनी बना दिया

शिवपुरी। आज की सबसे बड़ी खबर शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के चीलोद क्षेत्र से आ रही है। जहां आज पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर पत्थर बाजी हुई है। यह पत्थर बाजी लगभग एक घंटे तक चलती रही। इस मामले की सूचना पर फिजिकल थाना प्रभारी रजनी चौहान मौके पर पहुंची तो दोनो ओर से पत्थर फेंके जा रहे थे। जिसके चलते उन्होंने तत्काल एसपी सहित अमले को मौके पर बुलाया जहां फोर्स पहुंच जाने के बाद पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पार्षद स्माइल खान और उसी के घर के सामने रहने वाले मुस्लिम परिवार समीर पासा में पुराना विवाद चला आ रहा है। इसी विवाद के चलते आज दोनों पक्षों में मुहवाद हो गया। यह मुहवाद देखते ही देखते पत्थर बाजी में तब्दील हो गया।
इस मामले की सूचना पर जब फिजिकल थाना प्रभारी रजनी चौहान मौके पर पहुंची तो दोनो ओर से जमकर पत्थर बरस रहे थे। तभी उन्होंने इस मामले की सूचना अपने अमले सहित एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया को दी। एसपी ने चुनाव के दौरान इस तरह की वारदात की गभीरता को समझते हुए एक इलाके को छावनी में बदल दिया।
अब चुनाव से पहले इस तरह की घटना को लेकर एसपी ने इस इलाके में SAF पुलिस को तैनात कर हालत पूरी तरह काबू में कर लिए है। अब पुलिस इस मामले में घटना में शामिल लोगों को खोज रही है।
इनका कहना है
चीलौद इलाके में दो पक्षों में पथराव की सूचना मिली थी जिसपर हमारी टीम मौके पर आई है। हमारा फोर्स पूरी तरह से स्थिति को कंट्रोल में किए हुए है। हम अब इस घटना में शामिल लोगों को खोज रहे है। साथ ही इस इलाके में अतरिक्त फोर्स भी बुला लिया है। अभी दोनों ओर से कोई भी घायल सामने नही आया है।
रघुवंश सिंह भदोरिया, एसपी शिवपुरी
