मामा शब्द से प्रियंका गांधी को बडी दिक्कत है,लाडली बहनों को अब लाडली आवास योजना से मिलेंगे पक्के मकान: शिवराज सिंह चौहान LIVE

शिवपुरी। आज शिवपुरी जिले में की पांच में से 4 विधानसभाओं में भाजपा के पक्ष में वोट की मांग करने आए मध्यप्रदेश सरकार के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। आज शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र ​रामसिंह यादव के पक्ष में विशाल जनसभा को संवोधित किया।

इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस सरकार पर जमकर गरजे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि में आपका कौन हूं,तो पब्लिक बोली कि मामा। जिसपर सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले की इस मामा शब्द से प्रियंका गांधी को बडी दिक्कत है। अब वह रिश्तों की अहमियत क्या जाने। रिश्ते दिखाबे से नहीं ​बल्कि दिल से बनते है। मध्यप्रदेश ऐसा पहला राज्य है जहां बहने लाडली बहना है। यहां पहले हमने अपनी लाडली बहनों के लिए 1 हजार रूपए डाले। उसके बाद उसे बडाकर 1250 रूपए किए। चुनाव में आचार संहिता लग गई। फिर भी मेने दीपावली से पहले यह किस्त धनतेरस से पहले ही यानी 7 नवंबर को ही बहनों के खातों में डाल दी। जिससे मेरी बहनें धूमधाम से धनतेरस और दीपावली का त्यौहार मना सके।

सीएम ने कहा कि मेरी लाडली बहनें जो इस योजना से छूट गई है वह टेंशन न ले। चुनाव रिजल्ट आने के बाद फिर से हम छूटी हुई बहनों को इस योजना में शामिल करेंगे। अब एक सच्चाई बताउ तो इन पैसे के आने से मेरी बहनो की ससुराल में इज्जत बढ गई है। अब बहनों के पति उनसे बडे सम्मान के साथ कहते है कि पप्पू की मम्मी कैसी हो। आपका मामा यहां भी नहीं रूकेगा। केन्द्र से पीएम आवास योजना चल रही है। इस योजना में जिन बहनों को पक्का घर मिल गया है उन्हें ठीक है। परंतु ​फिर भी जो वहनें पक्के मकान से छूट गई है उनके लिए अब मामा लाडली बहना आवास योजना लेकर आ रहा है। इस योजना के ​जरिए अब सभी बहनों को पक्के मकान दिए जाएगे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संवोधित करते हुए कहा कि मेरी प्यारी बहनों यह ध्यान रखना कि अगर गलती से भी कांग्रेस की सरकार आ गई तो आपकी सभी योजनाएं बंद हो जाएगी। तो ध्यान रखना आने बाले 17 तारीक को कमल के फूल बाला बटन इतनी जोर से दबाना कि अन्य सभी दल भागते नजर आए। इस सभा के बाद सीएम शिवपुरी ​में माधवचौक पर पुराने एचडीएफसी बैंक के बाहर देवेन्द्र जैन के समर्थन में सभा को संवोधित करने के लिए रवाना हो गए।

लाईव भाषण यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *