पडौसीयों की मारपीट से दुखी 26 साल का रिंकू फांसी पर झूल गया, मौत

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र के वीरा गांव से आ रही है। जहां एक युवक ने अपने पडौसीयों की मारपीट से छुब्द होकर अपने ही घर पर फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया। जिससे युवक की मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर भौती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश को उतारकर पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार रिंकू पुत्र पप्पू जाटव उम्र 26 साल निवासी वीरा अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के पिता पप्पू जाटव ने अपने पडौसियों पर आरोप लगाते हुए बताया है कि रिंकू का विबाद बीते 6 अक्टूबर को अपने ही पडौसी रघुवीर,साहिल, वर्षा और भगवान दास से हुआ था। जिसके चलते आरोपीयों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की थी। जिससे वह बुरी तरह छुब्द था। इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *