पेट्रोल पंप पर बिक्री के 2 लाख 24 हजार रूपए लेकर भाग गया सेल्समैन, FIR

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के देहरदा सडक फोरलेन हाईवे से आ रही है। जहां स्थिति इंडियन आयल के पेट्रोल पंप से एक सेल्समेन डीजल पेट्रोल की बिक्री के 2 लाख 24 हजार 166 रूपए लेकर फरार हो गया। इस मामले की शिकायत पीडित पेट्रोल पंप के मालिक ने पुलिस थाना कोलारस में की। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
ग्वालियर के रहने वाले पेट्रोल पंप संचालक रामनरेश शर्मा ने बताया कि 1 से 3 नवंबर की डीजल-पेट्रोल बिक्री के 2 लाख 24 हजार 166 रुपये बैंक में जमा करने देहरदा सड़क के रहने दिलीप कुशवाह को कहा था लेकिन दिलीप ने पैसे जमा नहीं किए। 4 नवंबर को दूसरे सेल्समैन देवेन्द्र परिहार ने बताया कि दिलीप ने पैसे बैंक में जमा नहीं किए है और पेट्रोल पंप पर भी नहीं आया है। इसके बाद दिलीप से संपर्क किया गया तो दिलीप ने पैसे वापस न लौटाने की बात की और धमकाया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
