शराब पार्टी में पत्नि को लेकर कटाक्ष: सगे भाईयों ने युवक के पेट में मारा चाकू, ग्वालियर रैफर

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के टोंगरा गांव से आ रही है। जहां बीती रात्रि शराब पार्टी के दौरान दो पक्षों में विबाद हो गया। यह विबाद इतना बढ गया कि दो सगे भाईयों ने मिलकर युवक के पेट में चाकू मार दिए। जिससे युवक मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां युवक की नाजुक हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार टोंगरा गांव का रहने वाला अलवेल सिंह रावत गांव के ही गोपाल रावत और शिवराज रावत के साथ सोमवार रात गांव में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और गोपाल ने अलवेल सिंह रावत पर चाकू से हमला कर दिया। बताया गया है कि गोपाल रावत की पत्नी उससे झगड़ा कर अपने मायके चली गई थी। इसी बात पर हुए कटाक्ष पर गोपाल ने गुस्से में अलवेल पर चाकू से हमला बोल दिया था। सिरसौद थाना पुलिस ने गोपाल रावत और उसके भाई शिवराज रावत के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला पंजी बद्ध कर विवेचना में लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *