बुरे फसे मंत्री जी: कटा अंगूठा लेकर पब्लिक के बीच पहुंचे, पब्लिक ने किया विरोध, उल्टे पाव लौटे

शिवपुरी। जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड राठखेडा की राह बेहद मुश्किल भरी नजर आ रही है। जब से वह चुनाव प्रचार में ग्रामीण क्षेत्रों में जा रहे है वहां उन्हें पब्लिक की गुस्सा का सामना करना पड रहा है। हालात यह है कि मंत्री जी को कई जगह से तो पब्लिक के क्रोध के चलते बापस तक लौटना पडा है। ऐसा ही मामला आज प्रकाश में आया जब मंत्री जी अपने कटे अंगूठे पर पट्टी बांधकर चुनाव प्रचार में लगे थे। परंतु फिर भी लोगों ने उनपर रहम ​नहीं किया और उन्हें बापस लौटा दिया। इसके वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर वायरल कर दिए।

बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड़ आज अपने जनसंपर्क के लिए खोरगार पंचायत के बर की खोरगार गांव पहुंचे थे। जहां उन्हें ग्रामीणों के ​क्रोध का सामना करना पढा। बताया गया है कि ग्रामीण पिछले कई सालों से गांव की मुख्य सड़क का निर्माण और तालाब के पार के निर्माण को करवाने की मांग कर रहे थे। इसके बाद जब सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तब ग्रामीणों ने उक्त सड़क पर मोरम डलवाने की मांग पोहरी विधायक सुरेश धाकड़ से की थी। लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हुई।

बताया गया है कि अपने कार्यकाल के दौरान मंत्री उस गांव में कभी पहुंचे ही नहीं। लेकिन आज जब मंत्री सुरेश धाकड़ जनसंपर्क के लिए गांव पहुंचे तो उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। उनके साथ लगातार इस तरह की कई बार स्थिति निर्मित हो गई है। जिसके चलते वह भी अब इस स्थिति से भली भाती बाकिब हो गए है और मा​हौल खराब न हो ​इसके चलते वह शांति से लौट रहे है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *