पोस्टर बार पर शिवपुरी की पब्लिक बोली: नहीं चाहिए बदलाव हमें चाहिए अमन शांति और चैन

शिवपुरी। इन दिनों शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर लगातार टकराब की स्थिति देखने को मिल रही है। इन दिनों चुनाव से ज्यादा शोसल मीडिया बार दिखाई दे रहा है। इसी बीच भाजपा और कांग्रेस ने शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में पब्लिक को मूल मुद्दे से भटकाकर भाजपा ने विनम्र और दबंग और कांग्रेस ने अब बदलेगा शिवपुरी की और मोड दिया है। लोगों के बीच अब सबसे ज्यादा चर्चा का विषय यह पोस्टर बने हुए है। आज इन पोस्टरों को लेकर हमने लोगों की राय ली पढिए लोगों की राय
विनम्र या दबंग
टिकिट मिलते ही शोसल मीडिया पर जारी इस पोस्टर में विनम्र या दबंग को दर्शाया गया है। इस पोस्टर में भाजपा प्रत्याशी को शांत स्वभाव का दिखाया गया है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी की छवि को दबंग रूप से दर्शाया गया है। इसे लेकर जब टीम ने लोगो की राय जानी तो लोगों ने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू का क्षेत्र में दवदबा रहा है। वह पिछोर विधानसभा क्षेत्र में एक दबंग विधायक के रूप में सामने रहे है।
इसकी दूसरी और देवेन्द्र जैन व्यापारी वर्ग से आते है। जिसके चलते उनका स्वभाव बेहद सौम्य माना जाता है। और इसे लेकर लोग उनके साथ जुड रहे है। लोगों ने नाम न छपने की शर्त पर यह भी बताया है कि कक्काजू की टीम जो लोग दिखाई दे रहे है उनके बारे में तो आप सभी परचित ही होगे। जो लोग उनके साथ खडे है उनकी दंबगई से पहले से ही शहर परेशान रहा है। लोगों का स्पष्ट कहना है कि उन्हें शिवपुरी में बदलाब हो न हो इससे कोई फर्क नहीं पढता परंतु उन्हें ऐसा विधायक चाहिए जो शिवपुरी में शांति और चैन स्थापित कर सके। शिवपुरी को टुकडों में नहीं बांटे।
अब बदलेगा शिवपुरी
दूसरी और कांग्रेस के प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू ने जो पोस्टर जारी किया है उसके उन्होंने सिर्फ और सिर्फ खुद का फोटो लगाया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि अब बदलेगा शिवपुरी। इसे लेकर जब लोगों से प्रतिक्रिया की गई तो लोगों ने कहा कि कक्काजू शिवपुरी को बदलना चाहते है। कक्काजू क्षेत्र के इतने बडे लीडर रहे है वह लगातार 6 बार से पिछोर विधानसभा से विधायक भी रहे है। परंतु 30 साल में उन्होंने शिवपुरी के बारे में एक पल भी नहीं सोचा और वह अब शिवपुरी को बदलना चाहते है। दूसरी और कुछ युवाओं ने अपना रूख स्पष्ट कर दिया और उन्होंने कहा कि यह शिवपुरी है यहां कुछ नहीं बदलेगा। यहां लोगों ने प्रतिक्रिया में बताया है कि उन्हें बदलाब हो या न तो कोई फर्क नहीं पढता परंतु उन्हें अमन और चैन चाहिए।
भाजपा के लिए ब्रह्मास्त्र बन रही है लाडली बहना योजना
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना प्रारंभ की थी। इस योजना का फायदा शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में भी स्पष्ट दिखाई देगा। यहां भाजपा इस योजना के जरिए लोगों के बीच पहुंच रही है वही दूसरी और कांग्रेस के बादे को लेकर भाजपा दाबा कर रही है कि कमलनाथ सरकार आते ही यह योजना बंद हो जाएगी। जिसे लेकर अब महिलाएं खुलेआम बोल रही है कि वह अपने पति के कहने पर भी बोट नहीं देगी वह अपने मामा को बोट करेंगी। कुल मिलाकर भाजपा की लाडली बहना योजना भाजपा के लिए ब्राह्मास्त्र बन रही है।