BREAKING NEWS: BF के साथ घर से भागी युवती थाने पहुंची, पुलिस वापस ले जाने लगी तो खा लिया जहर,अस्पताल में भर्ती

शिवपुरी। यह बड़ी खबर जिला अस्पताल से आ रही है जहां प्रेमी के साथ घर से भागी एक युवती ने अपने परिजनों से त्रस्त होकर एक पुलिस के सामने ही जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इस युवती का बीएफ युवती को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचा जहां युवती का इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि बदरवास की निवासी एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका का प्रेम प्रसंग उसी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक करण कुशवाह निवासी वार्ड नंबर 20 से चल रहा था। जहां दोनों अपने घर से भाग गए। जिसके चलते युवती के परिजनों ने इस मामले में बदरवास थाने में गुम इंसान कायम कर किशोरी की खोज शुरू कर दी।
इसी दौरान दोनों ने कोर्ट में नोटरी पर शादी की ओर दोनो लिव इन में रहने लगे थे। करन का आरोप है कि युवती के घर वाले उन दोनो को मारना चाहते थे। जिसके चलते आज उन्होंने कोतवाली में सरेंडर कर दिया।
युवती ने बताया है कि वह अपने बीएफ के साथ रहना चाहती है परंतु युवती मुस्लिम होने ओर युवक हिंदू होने के चलते समाज के लोग इस रिश्ते को स्वीकार करने तैयार नहीं थे युवती अपने घर बालों के साथ जाने तैयार नहीं थी। युवती ने बताया है कि इस मामले की सूचना पर बदरवास पुलिस शिवपुरी आई। युवती ने आरोप लगाते हुए बताया है कि पुलिस युवती पर परिजनों के साथ जाने का दबाव बना रही थी। जिसके चलते युवती ने अपने पास रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जहां युवती का उपचार जारी है।
