BJP में जान फूंकने कल जिले में आ रहे है अमित शाह,​तीन विधानसभाओं में BJP के पक्ष में मतदान की करेंगे अपील

शिवपुरी। जैसे जैसे चुनाव की डेट नजदीक आती जा रही है। सभी दल अपने अपने चुनाव प्रचार में दिन ब दिन पूरी जान झौंकते ​नजर आ रहे है। जिले में कांग्रेस ने प्रत्याशीयों को खुद के भरोसे छोड दिया है। यहां कांग्रेस की और से अभी तक पांचों विधानसभाओं में से किसी भी विधानसभा पर अपने स्टार प्रचारकों को नहीं उतारा है। भाजपा की और से ज्योतिरादित्य सिंधिया जिले में लगातार सभाएं कर रहे है। शिवपुरी जिले में योगी आदित्यनाथ की सभा भी होना है।

इसी बीच शिवपुरी जिले में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के समर्थन में विशाल सभा को संवोधित करने करैरा और पिछोर पहुंच रहे है। इस दौरान अमित शाह जिले की तीन विधानसभाओं को कवर करेंगे। जिसमें सबसे पहले वह करैरा पहुंचेंगे। जहां करैरा में भाजपा प्रत्याशी रमेश खटीक के पक्ष में मंडी प्रांगण में आम सभा करेंगे। उसके बाद वह रोड शो करते हुए करैरा से पिछोर तक जाएगें। जहां रास्ते में सिरसौद भौंती खोड,पगारा,बदरवास में रथ सभाओं को संवोधित करेंगे। उसके बाद वह पिछोर के छत्रसाल स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *