SP की अनुशंसा पर कलेक्टर अभी तक कर चुके है 156 आदतन अपराधियों को जिला बदर,आज फिर पांच आदतन अपराधी किए जिला बदर

शिवपुरी। शिवपुरी कलेक्टर और एसपी ने शिवपुरी में शांतिप्रय चुनाव को देखते हुए चुनाव से पहले जिले में आदतन अपराधीयों को जिला बदर की कार्यवाही की है। इसमें शिवपुरी जिले में कलेक्टर और एसपी की टीम ने एक के बाद एक आज तक चुनाव से पहले 156 लोगों को जिला बदर की कार्यवाही की है।

इसी के चलते आज शिवपुरी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी की अनुशंसा पर 03 अपराधी को जिलाबदर एवं 2 थाना अटैच किये जाने का आदेश पारित किया है।

जिसमें अखिलेश पुत्र प्रागीलाल दुबे उम्र 40 साल निवासी ग्राम हिम्मितपुर थाना पिछोर जिला शिवपुरी – 03 माह थाना अटैच किया है। इसके साथ ही आकाश उर्फ अंकित उर्फ छोटू पुत्र पवन दुबे उम्र 24 साल निवासी ग्राम हिम्मतपुर थाना पिछोर जिला शिवपुरी – 03 माह थाना अटैच किया है,इसके अलाबा दिनेश पुत्र लक्खूराम जाटव उम्र 50 साल ग्राम कनाखेडी थाना पोहरी जिला शिवपुरी – 03 माह जिलाबदर, मातादीन पुत्र लक्ष्मण यादव उम्र 38 साल निवासी गोरा थाना दिनारा परगना करैरा जिला शिवपुरी – 03 माह जिलाबदर,उम्मेद पुत्र कैलाश धाकड उम्र 49 साल निवासी ग्राम दीघौदी थाना तेन्दुआ जिला शिवपुरी – 03 माह जिलाबदर किया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *