पवा बसई और सोनपुर डेम की सौंगात के जरिए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने खरई क्षेत्र में आ रहे है ज्योतिरादित्य सिंधिया

शिवपुरी। कल 4 नवंबर को शिवपुरी जिले के पोेहरी और कोलारस विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशीयों के लिए वोट मांगने भाजपा के केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी आ रहे है। वह पहले पोहरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड राठखेडा के लिए वोट मांगने धौलागढ फाटक में आम सभा को संवोधित करेंगे। उसके बाद वह कोलारस विधानसभा क्षेत्र में खरई सेक्टर में चुनावी सभा को संवोधित कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील करेंगे।
इसी बीच भाजपा केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पवा बांध ,सोनपुरा बांध ,खडोय एवं बनियानी स्टापडेम सहित भाजपा की अन्य योजनाओं के जरिए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। इन बांधों की सौंगात को लेकर क्षेत्र की जनता में उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसके चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया खरई के मंडी प्रांगण में बूथ स्तरीय कार्यकताओं से सीधा संवाद करेंगें। सिंधिया हेलीकॉप्टर के जरिए 4 बजे खरई मंडल पहुंचेगे और वहां जनसभा को संवोधित करेंगे।