धान के खेत में मोर को जकडे बैठा था अजगर,सांप मित्र ने रेस्क्यू कर पकडा और जंगल में छोड दिया

नरवर। खबर जिले के नरवर क्षेत्र से आ रही है। जहां लगातार एक के बाद सांप और कोवरा निकलने की यहां घटनाएं सामने आ रही है। कल एक कोवरा ने एक सांप को निगल लिया था आज एक अजगर ने मोर को निशाना बनाया है। इस मामले की सूचना ग्रामीणों ने सर्प मित्र को दी। जहां सर्प मित्र मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू कर उसे पकडकर जंगल में छोड दिया।
जानकारी के अनुसार किसान मानसिंह गुर्जर निवासी शेरगढ को अपने खेत में एक 12 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। जिसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी थी अजगर की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था। ग्रामीणों ने खेत में अजगर होने की सूचना सर्प मित्र सलमान पठान को दी थी।
मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने अजगर को तलाश किया तो अजगर धान के खेत में छिपा बैठा था। अजगर एक मोर को अपना शिकार बना कर उसे निगलने की फिराक में था। सर्प मित्र सलमान को डेढ़ घंटे का वक्त अजगर को रेस्क्यू करने में लगा। सर्पमित्र सलमान पठान ने बताया कि अजगर की लंबाई 12 फीट है। जिसे अब सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा।