शिवपुरी से इंदौर की कहकर निकले अनिल कुमार कौशिक गुमशुदा, कही दिखे तो यहां करें संपर्क

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के नीलगर चौराहे से आ रही है। जहां अपने घर से इंदौर की कहकर निकले एक युवक का अब कही पता नहीं चल रहा है। जिसके चलते परिजन परेशान है। उक्त युवक घर से इंदौर की कहकर निकला था। परंतु उसका कही पता नहीं चला है।

इस मामले की सूचना देहात थाना पुलिस को देते हुए गुमसुदा के बेटे गोपाल कोशिक ने बताया है कि उसके पिता अनिक कुमार कौशिक पुत्र बाबूलाल कौशिक को वह ​इंदौर ​जाने के लिए ​इंदौर इंटरसिंटी में बिठाकर आया था। परंतु पिता इंदौर में जिन रिश्तेरदारों के यहां पहुंचने थे वहां नहीं पहुंचे। उसके बाद परिजनों ने हर संभव स्थान पर तलाश की। परंतु कही कुछ भी पता नहीं चल सका। अगर किसी को यह कही दिखाई देते है तो मोबाईल नंबर 9329178514,626494518 पर संपर्क कर सूचना दे। सूचना देने बाले को उचित ​इनाम दिया जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *