PM मुद्रा लोन के नाम पर ठगी: युवक ने 30 लोगों को निशाना बनाकर ऐंठे 3 लाख 94 हजार रुपए

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के कोलारस क्षेत्र से आ रही है। जहां पीएम मुद्रा लोन के नाम पर 30 लोगों को एक ठग ठगते हुए लगभग 4 लाख रूपए ऐठ लिए। पीडितों ने इस मामले की शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई गई है। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इस मामले की ​जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता पवन ने बताया है कि बीते रोज वह एसपी ऑफिस शिकायत करने पहुंचा था। जहां रास्ते में उसे वही ठग मिल गया, जिसे वह अपने वाहन में बैठाकर अपने कोलारस स्थित घर ले आया। जहां से उसने कन्हैयालाल के परिजनों से बात की, लेकिन ठग के परिजनों ने उसके अपरहण की झूठी शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज करा दी। सिटी कोतवाली पुलिस ने फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से शिकायती आवेदन लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।

ऐसे बनाया शिकार
कोलारस नगर के रहने वाले पवन जोशी पुत्र हरी बाबू जोशी ने बताया कि वह आधार हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में कार्य करता है। करीब ढाई साल पहले उसकी मुलाकात डेहरवारा के रहने वाला कन्हैया लाल सोनी पुत्र सुवालाल सोनी से हुई थी। कन्हैयालाल ने उसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 0% ब्याज और 30 से 35% सब्सिडी वाले लोन की योजना समझाई थी।

कन्हैयालाल ने बताया था किसी योजना के तहत 2 से 5 लाख तक का लोन स्वीकृत हो सकता है। यह लोन 2 माह के भीतर हितग्राही को दे दिया जाता है, कन्हैयालाल ने बताया कि यह लोन प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत दिया जाता है।

पवन जोशी ने बताया कि वह इस लोन की अधिक जानकारी और पड़ताल करने शिवपुरी कन्हैयालाल के ऑफिस पर पहुंचा तो उसे वहां पूरी लोन की प्रक्रिया समझाई गई। इसके बाद उसने अपनी और अपने साले रवि जोशी की फाइल कन्हैया लाल के सुपुर्द कर दी इसके एवज में कन्हैयालाल ने दो फाइलों के 20 हजार रुपए फाइल फीस के नाम पर ले लिए थे।

कुछ दिन गुजर जाने के बाद जब उसने कन्हैयालाल से फोन पर बात की तो कन्हैयालाल ने कहा था कि कोलारस क्षेत्र से करीब 30 से 35 फाइल हो जाएगी। तब जाकर कहीं लोन स्वीकृत हो पाएगा। इसके अतिरिक्त कन्हैयालाल ने उसे झांसे में लेते हुए कह दिया कि अगर तुम 30 से 35 लोगों की लोन की फाइल तैयार कर लो जिससे सही समय पर सभी का एक साथ लोन स्वीकृत करा दिया जाएगा। कन्हैयालाल अब तक लगभग 30 लोगों से 3 लाख 94 हजार रुपए की ठगी कर चुका है।

बचने के लिए परिजनों ने करा दी अपहरण की शिकायत
पवन जोशी ने बताया कि बीते रोज ठग की शिकायत करने पुलिस अधीक्षक कार्यालय गया हुआ था। जब वह शिकायती आवेदन देने के बाद वापस कोलारस की ओर लौट रहा था। इसी दौरान झांसी चौराहे पर उसे कन्हैया लाल सोनी अचानक से मिल गया। जिसे अपने वाहन में बैठा कर वह कोलारस अपने घर ले पहुंचा था।

इसके बाद कन्हैया लाल सोनी के परिजनों को जैसे ही इस बात का पता लगा तो कन्हैया लाल के परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने में पहुंचकर कन्हैयालाल के अपहरण की शिकायत दर्ज करा दी। अपहरण की शिकायत सुनकर हरकत में आई पुलिस ने कन्हैयालाल के मोबाइल को सर्विलेंस पर डाला उसकी लोकेशन कोलारस में ट्रेस हुई।

शिवपुरी पुलिस ने जब कोलारस थाना पुलिस से संपर्क किया तो पता लगा कन्हैया लाल सोनी कोलारस में है। इसके बाद कोलारस थाना पुलिस ने कन्हैया लाल सोनी को कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमारिया का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत आवेदन ले लिए गए हैं। अगर दोनों के बीच लेनदेन का निपटारा नहीं हुआ, तो मामला दर्ज कर कार्रवाई को आगे बढ़ा दिया जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *