BREAKING NEWS: कुएं में नहाते समय गिरा 5 साल का पौता, बचाने दादा ने भी लगा दी कुए में छलांग, दोनों की मौत

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम कार्या से आ रही है। जहां एक दिल दहलादेने बाली घटना घटित हुई है। इस घटना में कुएं में डूबने से दादा और पौता की दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
थाना प्रभारी तेंदुआ मनीष जादौन ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की दोपहर को सिद्धार आदिवासी उम्र 50 साल अपने 5 साल के पोते शिवम पुत्र आनंद आदिवासी को
लेकर खेत पर बने कुएं पर नहाने गया था। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से 5 वर्षीय शिवम कुएं में गिर पड़ा जिसे बचाने के लिए सिद्धार आदिवासी ने कुएं में छलांग लगा दी। जिससे दोनों की कुएं में डूबने से मौत हो गई।
इस घटना में दादा न वो पोते की जान बचा पाए और न ही खुद की। घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है और हर कोई घटना से हैरान है। दोनों के शवों को कुएं से बरामद कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।