बोरवेल हादसा: मासूम सतेन्द्र के बाद अब 12 साल की अनीता ने भी तोडा दम,बोर उत्खनन करते समय हुआ था हादसा

शिवपुरी। जिले के बैराड थाना क्षेत्र के ऊंची खरई गांव में बीती रात्रि बोर बेल उत्खनन करते समय मशीन से रोड गिर जाने से घायल हुई दो सगी बहनों में से एक ने आज उपचार के दौरान दम तोड दिया। इस हादसे में एक मासूम की कल मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दो बहनों को गंभीर हालात में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां आज एक मासूम ने दम तोड दिया। दूसरी बहन का उपचार जारी है। पुलिस ने इस मशीन को जप्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

विदित हो कि बीती रात्रि ग्राम ऊंची खरई में श्रीपत बघेल के यहां खेत में बोर बेल का उत्खनन किया जा रहा था। इस हादसे में बोरवेल की मशीन क्रमांक KA 51 MN 3259 से करा रहा था। जिसे देखने गांव के कई बच्चे पहुंचे हुए थे। इसी दौरान बोरवैल की मशीन की रॉड टूट कर बोरवैल का खनन देख रहे बच्चों पर जा गिरी थी। इस हादसे में रॉड की चपेट में आए 10 साल के सतेन्द्र जाटव पुत्र रायसिंह जाटव की मौके पर मौत हो गई थी।

इसके अलावा रॉड की चपेट में दो सगी बहिने अनीता जाटव उम्र 12 साल और साक्षी जाटव उम्र 8 साल भी आ गई। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान 12 साल की अनिता जाटव पुत्री कोकन जाटव ने दम तोड़ दिया। बैराड़ थाना पुलिस ने अज्ञात वहां चालाक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 A, 336, 337 की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *