BREAKING NEWS: बीच शहर में 10 साल के लड़के के साथ गैंगरेप, 4 नाबालिगों ने मिलकर बनाया हबस का शिकार

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के संजय कॉलोनी से आ रही है। जहां चार लड़कों ने मिलकर एक 10 साल के लड़के को हबस का शिकार बनाया है। इस मामले की सूचना मासूम ने परिजनों को दी। जहां परिजनों ने मामले में पंचायत बुलाकर समझौता कर लिया। उसके बाद आरोपी लगातार मासूम को चिढ़ाने लगे तो उसके परिजनों ने इसकी शिकायत फिजीकल थाने में की।

जानकारी के अनुसार लगभग 15 दिन पहले अपने 10 साल का एक नाबालिक युवक अपने घर पर खेल रहा था। तभी पड़ोस में रहने बाले 4 लड़के उसके पास आए और उसे अपने साथ बाणगंगा घुमाने ले गए।

पीड़ित ने परिजनों को बताया कि वहां ले जाकर चारों आरोपियों ने उसके कपड़े उतारे ओर उसके साथ गंदी हरकत की। उसके बाद मासूम घर आया और अपने परिजनों को पूरी घटना बताई।

परिजनों ने तत्काल चारों आरोपियों के परिजनों को बुलाकर पंचायत बुलाई। जहां पंचायत में यह मामला निपट गया। परन्तु जैसे ही यह मासूम बाहर निकलता आरोपी उसे चिढ़ाने लगे। जिसपर परिजन मासूम को लेकर फिजीकल थाने पहुँचे। ओर पूरी घटना फिजीकल पुलिस को बताई।

पुलिस ने मासूम के बयान दर्ज करने के बाद चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 377 के तहत मामला दर्ज आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले के सभी आरोपी भी नाबालिग है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *