जरूरत पढने पर बाईक गिरवी रख गया था युवक,अज्ञात चोर बाईक चुरा ले गए

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के तिवारी मोहल्ले से आ रही है। जहां एक युवक अपनी बाईक को कोलारस के एक युवक के पास गिरवी रखकर पैसे लेकर गया था। अब इस बाईक को अज्ञात चोरों ने साहूकार के घर से चोरी कर लिया है। इस मामले की शिकायत पीडित बाईक के मालिक ने पुलिस थाना कोलारस में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार तिवारी मोहल्ले के रहने वाले सूरज कुशवाह यह बाइक भड़ोता गांव के रहने वाले नंदू आदिवासी को 18 हजार रुपये उधार देने के ऐवज में गिरबी रखी थी। गिरबी रखी बाइक को अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। बाइक चोरी होने की सूचना सूरज ने नंदू आदिवासी को दी इसके बाद नंदू ने कोलारस थाने पहुंचकर पुलिस को बाईक चोरी की शिकायत दर्ज करा दी। कोलारस थाना पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
Advertisement