कोलारस में सिंधिया बोले: कांग्रेस प्रत्याशी बैजनाथ मेरे दिल के बहुत करीबी है, कमलनाथ की सोच कुर्सी और तिजोरी बाली है

शिवपुरी। आज शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा के कोलारस के गोपालजी गार्डन और बदरवास में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यताओं को संवोधित करते हुए उनमें उर्जा का संचार किया। इस दौरान कार्य​कर्ताओं को सेनापति का दर्जा दिया। यहां कोलारस सहित बदरवास और पहले पोहरी विधानसभा के बैराड और पोहरी में वह कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संवोधित कर चुके है।

कोलारस मेें कार्यकर्ताओं में उर्जा भरते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ द्वारा दिए गए भाजपा नेताओं को बेरोजगार बनाने वाले बयान पर कहा कि कमलनाथ की सोच बेरोजगारी वाली है। कमलनाथ की सोच कुर्सी वाली और तिजोरी बाली है। भाजपा की सोच विकास, प्रगति और सकारात्मक है। हम सभी प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चल रहे हैं।

सांसद सिंधिया ने भाजपा प्रत्याशी महेंद्र यादव को लेकर कहा कि महेंद्र अपने पिता राम सिंह दद्दा की पृष्ठभूमि पर चल रहे हैं। भाजपा चुनाव अवश्य जीतेगी। इस दौरान सिंधिया ने उनका साथ छोड़ कांग्रेस का दामन थाम कांग्रेस प्रत्याशी बने बैजनाथ सिंह यादव को लेकर कहा कि बैजनाथ पहले भी मेरे दिल के करीब थे। आज भी मेरे दिल के करीब हैं, उन्हें भी बधाई। यहां बता दे​ कि कोलारस और पोहरी विधानसभा में भाजपा के दोनों टिकिट सिंधिया के कोटे से है। जहां कोलारस में मुकाबला बेहद दिलचस्प देखने को मिल रहा है। जबकि पोहरी में मंत्री राठखेडा की हालात खराब उन्हीं के सजातीय प्रद्दुम्मन वर्मा ने कर दी। जिसके चलते अब सिंधिया की साख दोनों सीटों पर लगी हुई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *