स्कूल में RO फिल्टर मशीन लगाने के नाम पर शिक्षक के साथ 1 लाख की ठगी,पुलिस में शिकायत

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के मोहनगढ प्राथमिक विद्यालय से आ रही है। जहां सायवर ठगों ने एक शिक्षक के साथ ठगी करते हुए उसके खाते से आरओ फिल्टर मशीन के नाम पर 1 लाख रूपए की ठगी की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पीडित शिक्षक ने पुलिस थाना पिछोर में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार राजेन्द्र गुप्ता मोहनगढ प्रा​थमिक ​विद्यालय में पदस्थ है। उन्होंने पुलिस थाना पिछोर में शिकायत करते हुए बताया कि उनके पास गांव के सरपंच बालवीर का उसके फोन आया। सरपंच ने कहा कि आपके स्कूल में RO वॉटर फिल्टर मशीन लगने आ रही है मैंने आपका नंबर कंपनी वालों को दे दिया है आप बात कर लेना इसके बाद मेरे नंबर पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसने लेबर को पैसे देने का मुझसे बोला तो मैं मना कर दिया उसके बाद उस अज्ञात व्यक्ति ने मुझसे कहा कि मैं आपको पैसे यूटीआई कर देता हूँ।

मैंने अपना यूटीआई अकाउंट उसे दे दिया जिसके बाद ठग ने मुझे बतो में फंसा कर मेरे यूटीआई अकाउंट से 89089 और 9999 रुपए उड़ा दिए। ठगी का शिकार हुए शिक्षक राजेंद्र गुप्ता ने अज्ञात ठग और सरपंच की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *