बोर के तार लगा रहा था युवक,करंट की चपेट में आ गया,गंभीर KARERA NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव में खेत पर लगे बिजली के ट्रांसफॉर्मर में पानी के लिए पंप मोटर का तार लगा रहा युवक करंट की चपेट में आ गया। जिसकी हालत गंभीर है, युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक सिरसौद निवासी महेश पुत्र परसादी लाल जाटव शुक्रवार की शाम खेत पर पानी देने के लिए गया हुआ था। जहां उसने डीपी में मोटर का तार लगाने का प्रयास किया तो वह करंट की चपेट में आ गया और बेहोश होकर गिर गया जिसे वहां मौजूद उसके परिवारजनों ने उठाया औैर उसे अस्पताल लेकर आए जहां उसका इलाज जारी है।
Advertisement