पोहरी में हाथी ने बिगाडा BJP का ​गणित,अभी तक BSP और कांग्रेस में सीधा मुकाबला,सिंधिया जी का जादू भी फीका दिखाई दिया

शिवपुरी। आज जिले के पोहरी में भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड राठखेडा के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आए सिंधिया जी के आगे भाजपा का समीकरण फीका महसूस हुआ। आज पोहरी में कार्यकर्ताओं में जान फूंकने आए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जादू भी यहां फीका महसूस हुआ। यहां भाजपा ने कार्यकर्ताओं के स्थान पर महज बच्चों को कार्यकर्ता बनाकर इस कार्य​क्रम में संख्या बढाते हुए दिखाई दी।

इन दिनों पोहरी विधानसभा की बात करें तो जो बात स्वतंत्र शिवपुरी ने अपने पाठकों को बताई थी आखिर में वह बात सच साबित हो गई। राठखेडा के टिकिट फाइनल होते ही बीएसपी की सूची में सबसे उपर प्रद्दुम्मन वर्मा का नाम रहा। इस नाम ने पोहरी विधानसभा में भाजपा को कडी चुनौती खडी कर दी। इस विधानसभा में चुनाव का परिणाम धाकड समाज निर्धारित करती रही है। परंतु अब दो प्रमुख दलों से धाकड उम्मीदवार सामने आने के बाद भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड की मुश्किलें बढ गई है।

दूसरी और बीएसपी से कांग्रेस से प्रत्याशी घोषित होने के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी अपने आप में अपनी बढी बढत मान रहे है। कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश कुशवाह का आंकलन है कि बीएसपी प्रत्याशी प्रद्दुम्मन वर्मा भाजपा का नुकसान करेंगा। परंतु यह बात जब क्षेत्र में पहुंचकर पता की तो सामने आया कि प्रद्दुम्मन वर्मा कैलाश कुशवाह को भी अच्छा नुकसान पहुंचा रहे है। परंतु तीन स्थानों पर वोट बटने को लेकर अब सीधा मुकाबला हाथ और हाथी में दिखाई दे सकता है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *