चुनाव से पहले पुलिस ने पकडे साढे 16 लाख रूपए और 11 लाख की 13 किलों चांदी,जांच में जुटी पुलिस

शिवपुरी। इन दिनों चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है। जिले की सीमाओं पर पुलिस ने चैकिंग पॉईंट लगाकर वाहर से आने बाली सभी गाडियों की चैकिंग की जा रही है। इस चैकिंग के दौरान पुलिस ने अंतरराज्यीय नाका सिकंदरा और एफएसटी की टीम ने कार्यवाही करते हुए 16 लाख 56 हजार 400 रूपए नगदी के साथ साथ 13 किलों चांदी कीमत 11 लाख को जप्त किया है।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह भदौरिया, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन एस.डी.ओ.पी. शिवपुरी संजय चतुर्वेदी व एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में आज आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत वाहन चैकिंग की गई चैकिंग के दौरान पुलिस व एफएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में 1656400 ₹ नगद व 13 किलो चांदी कीमती करीबन 11 लाख रुपये की जप्त की गयी है ।
थाना दिनारा द्वारा अंतर्राज्यीय नाका सिंकदरा पर वाहन चैकिंग के दौरान निलेश गोयल पुत्र ओमप्रकाश गोयल निवासी करैरा से 8 लाख रुपये नगद जप्त किये गये एवं एक और अन्य कार्यवाही मे थाना दिनारा पुलिस द्वारा ही सुनील सोनी पुत्र प्रभु दयाल सोनी निवासी दतिया के कब्जे से 13 किलोग्राम चांदी कीमती लगभग 11 लाख रुपए सिकंदरा नाका पर पुलिस एवं नाके की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए जप्त की है ।
इसी प्रकार पुलिस थाना देहात एवं एफएसटी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये चैकिंग के दौरान मनीष धाकड़ पुत्र राम प्रकाश धाकड़ निवासी महेशपुर के कब्जे से 556400 रुपए नगद एवं राधेश्याम रजक निवासी सतनवाड़ा से 300000 रुपये नगद जप्त कर कार्यवाही की है । जप्त किए गए पैसों के संबंध में संबंधितों द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया । एफएसटी टीम द्वारा उक्त राशि मौके पर जब्त कर विधिवत कार्रवाई कर संबंधित विभाग को सूचना दी गई है ।
