कैलाश की नामांकन की भीड ने उडाई प्रत्याशीयों की नींद,हजारों कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन भरने पहुंचे कैलाश

शिवपुरी। इन दिनों चुनावी समीकरण पूरे जोरों पर है। जिले के ​पोहरी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड की नींद सजा​तीय बीएसपी के प्रत्याशी प्रद्धुम्मन धाकड ने उडा रखी है। इसी बीच आज कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश कुशवाह ने पोहरी में अपना नामांकन दाखिल किया। आज पोहरी में कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश कुशवाह ने पोहरी किले के अंदर अड्डा वाले हनुमान जी के मंदिर से हजारों की जनसंख्या में समर्थकों के साथ पोहरी कृष्णगंज चौराहा होते हुए पहुंचे एसडीएम कार्यालय पहुंचकर किया नामांकन दाखिल किया।

जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष डॉ विष्णु प्रसाद शर्मा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अफाक अंसारी, कार्यवाहक अध्यक्ष विकास तोमर कार्यवाहक अध्यक्ष बैराड़ धर्मवीर भारद्वाज, कार्यवाहक अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह यादव, पूरनचंद गुप्ता देवेंद्र सिंह तोमर ककरौआ,जगमोहन सिंह रावत, दारा सिंह धाकड़ , बूडदा कुलदीप सिंह राजावत आदि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं जनता जनार्दन उपस्थित रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *