5 जिलों में ब्राह्मणों की उपेक्षा,किसी भी पार्टी ने नहीं दिया टिकिट , 29 को समाज करेंगा प्रेस वार्ता

शिवपुरी। इन दिनों पूरे प्रदेश में चुनाव पूरे उफान पर है। परंतु इसी बीच शिवपुरी सहित आसपास के 5 दिलों में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दलों ने ब्राह्मण समाज की उपेक्षा करते हुए किसी भी ब्राह्मण समाज के प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारा है। जिसके चलते अब समाज के लोगों में इसे लेकर भयकंर आक्रोश देखने को मिल रहा है।

इसी आक्रोश के चलते 29 अक्टूबर रविवार को दोपहर 2 बजे शिवपुरी जिला मुख्यालय पर होटल मातोश्री में पत्रकार वार्ता आयोजित की गईर् है। जिसमें समाज के बन्धु आगामी चुनाव की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे। ब्राह्मण समाज की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में राजेन्द्र दुबे खजूरी, पुरूषोत्तमकांत शर्मा, अरूण भार्गव, महेश शर्मा, रामकुमार भार्गव ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ग्वालियर चम्बल संभाग की लगभग सभी सीटों पर पार्टी की ओर से ब्राह्मण समाज में से कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

भाजपा के इस निर्णय से अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर सहित मुरैना जिले में निवास करने वाले लगभग पांच लाख ब्राह्मण मतदाताओं की उपेक्षा हुई है। हिन्दुत्व को सनातन से जोड़ कर सभी वर्गों में काम करने वाली भारतीय जनता पार्टी में सनातनी कर्मकाण्डी ब्राह्मण समाज की प्रत्याशी चयन प्रक्रिया में जो उपेक्षा की है।इससे समाज में असंतोष है। शिवपुरी ब्राह्मण समाज ने भाजपा के इसी निर्णय को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन कर अपनी बात रखने का मन बनाया है। जिसमें समाज के नागरिक आगामी राजनैतिक रणनीति पर चर्चा करेंगे। और वह दोनों ही प्रमुख दलों को समाज की इस उपेक्षा के लिए आगे की भूमिका बनाने पर विचार विर्मश करने के बाद प्रेस वार्ता करेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *