नागिन पर हक जताने भिड गए दो नाग: जमकर चला घमासान , पकडकर जंगल में छोडा

शिवपुरी। आपने अभी तक तो सुना होगा कि महिलाओं के चक्कर में रामायण महाभारत सहित कई युद्ध हुए है। अभी भी कई घटनाएं आपने सुनी होगी कि महिला के चक्कर में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी। परंतु इसी बीच अब खबर आ रही है कि एक नागिन के चक्कर में दो नाग आपस में भिड गए। इन नागों में मल्लयुद्ध इतना हुआ आसपास भीड एकत्रित हो गई। इस मामले की सूचना सर्पमित्र सलमान पठान को दी। सलमान पठान मौके पर पहुंचे और दोनों नागों को पकड लिया। परंतु नागिन मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग गई।
जानकारी के अनुसार कोंडर गांव के रहने वाले वीरेन्द्र गुर्जर के खेत पर मंगलवार दोपहर दो कोबरा लड़ रहे थे। दोनों की तेज फूफकार आसपास मौजूद लोग भी सुन रहे थे। सर्प मित्र सलमान ने बताया कि वैसे यह सांप आपस में लड़ते नही है, लेकिन नागिन पर अपना हक जताने के फेर में इन दोनों के बीच में यह संघर्ष हुआ और यह संघर्ष चलता रहा।
तभी ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना सर्प मित्र सलमान पठान को दी। सलमान पठान मौके पर पहुंचे और दोनों को अलग अलग कर रेस्क्यू कर पकड लिया। उसके बाद दोनों को सुरक्षित जंगल में छोडा। इस मामले में नागिन मौके का फायदा उठाकर मौके से भाग गई।