गुना के पारदी डकैत शिवपुरी में अवैध शराब की तस्करी करते दबौचे,कई अपराधों में लिप्त रहे है आरोपी

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने कार से अंग्रेजी शराब की 16 पेटियों के साथ गुना के जिलाबदर आरोपी और दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास दो जिंदा कारतूस एक देसी कट्टा भी बरामद किया है।

देहात थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि मुखबिर से कार द्वारा शराब तस्करी किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद बड़ोदी क्षेत्र के फॉरेस्ट चौकी के पास नाकाबंदी कर मुखबिर द्वारा बताई गई कार MP04KG2566 को रोका गया था। कार की तलाशी के दौरान कार में डिग्गी व कार की पिछली सीट पर अलग-अलग कंपनी की 16 पेटी अंग्रेजी शराब की रखी हुई थी।

कार में तीन लोग सवार थे जिन्होंने अपने नाम क्रमशः अनुज पुत्र बाबूसिंह सिकारी उम्र 19 साल नि. नाना खेडी पिपरौदा जिला गुना, सूरज बारार उर्फ सनी पुत्र रामसिंह बारार उम्र 20 साल नि. दुर्गा कालोंनी गुना, धर्मेन्द्र पुत्र बृजमोहन रजक उम्र 32 साल नि. ग्राम खजूरी थाना वदरवास शिवपुरी का होना बताया था।

तलाशी के दौरान सूरज बारार के पास से दो जिंदा राउंड के साथ एक देसी कट्टा बरामद किया गया था। तीनों आरोपी आदतन अपराधी हैं। पुलिस ने 88 हजार रूपए की कीमत की 16 पेटी अंग्रेजी शराब, दो जिंदा राउंड के साथ देसी कट्टा और 6 लाख रूपए की कीमत की कार को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजी बद्ध किया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *