मुद्रा लोन के नाम पर ठगी: 3 लाख रूपए के लोन का लालच देकर ठग लिए 60 हजार, SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास से आ रही है। जहां बदरवास क्षेत्र के निवासी ग्रामीणों ने आज पुलिस अधीक्षक से अपने साथ हुई ठगी की बारदात की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे बदरवास थाना क्षेत्र के झाड़ेल गांव के रहने वाले राम प्रसाद धाकड़ ने बताया कि मेरे मोबाइल पर ईएमआई फाइनेंस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के प्रतिनिधि का फोन आया था। जिसने मुझे मुद्रा लोन योजना के बारे में समझाया था। इसके साथ ही 15 हजार रूपए डिपॉजिट करने के बाद 3 लाख रुपए खाते में आने की बात कही थी।
ठग के झांसे में आकर मैंने अपने चार परिचित अभिषेक रघुवंशी, राजकुमार धाकड़, जानकीलाल धाकड़, राधा बाई धाकड़ को योजना समझकर उन चारों से 15-15 हजार रुपए लेकर ठग के फोन-पे नंबर पर ट्रांसफर करवा दिए। इसके बाद ठग से संपर्क नहीं हो सका। जब फाइनेंस कंपनी के बारे में जांच पड़ताल की गई। तो वह कंपनी फर्जी निकली इसी की शिकायत लेकर आज वह एसपी ऑफिस पहुंचा है। ठग के नंबर की तलाश कर उसे गिरफ्तार करने की मांग की है।

