मोहनी सागर कॉलोनी स्थित मोहनेश्वर धाम मंदिर दरबार में श्रद्धालु ले रहे धर्म लाभ

शिवपुरी। शहर के बीच स्थित मोहनी सागर कॉलोनी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहनेश्वर धाम मंदिर पर मोहनेश्वर मंदिर धाम विकास समिति के तत्वाधान में भव्य नवरात्री महोत्सव मनाया जा रहा है। मोहनेश्वरधाम बैसे तो भगवान शंकर का प्रचिन मंदिर हैं परंतु यहाँ भगवान शंकर सहित भगवान गणेश, श्री राम दरबार, हनुमान मंदिर सहित माता रानी की मूर्तिया इस मंदिर में विराजमान हैं, परंतु नवरात्री के दिनों में मॉ जगदम्बा की प्रतिमा के रूप में दर्शन करने के लिए कॉलोनी सहित आस पास से भी श्रद्धालुजन माता के दरबार में आ रहे है। यहां प्रतिदिन सुबह और सायंकाल के समय सामूहिक आरती कार्यक्रम में भी नगर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी व स्थानीय श्रद्धालुजन सपिरवार भाग लेकर माता की आराधना कर रहे है। मोहनेश्वर मंदिर धाम विकास समिति के इस भव्य आयोजन को प्रतिवर्ष मोहनी सागर के स्थानीय निवासी एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा किया जाता हैं जहाँ हर रोज आरती के समय में श्रद्धाल-ुजन मोहनेश्वर धाम मंदिर मोहनी सागर कॉलोनी में पहुंचकर मॉ के मंदिर पर पहुंचकर माँ की पूजा-अर्चना, भजन, संगीत और रात्रि जागरण जैसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे है।

नन्हे मुन्ने बच्चों ने दी आकर्षक प्रस्तुति
नवरात्रि के दिनों में मोहनी सागर कॉलोनी में निवास करने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चे के साथ आस पास में निवास करने वाले बच्चों ने भी माता रानी के धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया जहाँ कल दिनांक 19 अक्टूबर को नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में कॉलोनी सहित आस पास के बच्चों ने माता रानी की के सुंदर भजनो पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। 

जिसे देख मोहनेश्वर धाम मंदिर विकास समिति की ओर से नन्हे -मुन्ने बच्चों को प्रमाण पत्र एवं माता की मूर्ति नन्हे मुन्ने बच्चों को भेट स्वरुप समिति की ओर से दी गई। यह भव्य आयोजन 23 अक्टूबर तक जारी रहेंगें।

