20 साल की युवती की कुएं में मिली लाश, परिजन बोले ईशु से बात करती थी, उसी की दादी ने कुएं का बताया

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र के मडवासा गांव से आ रही हैं जहां बीते रोज घर से गायब एक 20 साल की युवती की लाश घर के पास के ही कुएं में मिली है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को बाहर निकालकर पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार मड़वासा गांव के रहने वाले पहलवान सिंह कुशवाह 17 अक्टूबर को अपनी पत्नी जमुना बाई और अपनी छोटी बेटी राधिका के साथ अपने कृषि फार्म पर काम करने के लिए गए हुए थे। इसी समय पहलवान के दोनों लड़के रोहित और अभिषेक स्कूल गए हुए थे। दोपहर के समय 20 साल की नंदिनी कुशवाह घर पर अकेली ही थी इसी दौरान वह घर से लापता हो गई थी। शाम को जब पहलवान सिंह कुशवाह अपने घर वापस लौट कर आए तो उन्हें नंदिनी नहीं मिली। तलाशने के बाद भी जब बेटी का सुराग नहीं लगा तब पहलवान सिंह ने इसकी शिकायत इंदार थाने में दर्ज कराई थी।

पुलिस ने नंदिनी कुशवाह की गुमशुदगी की दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। आज शाम गांव के ही एक कुएं में नंदिनी का शव उतराता हुआ मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची इंदार थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज जांच शुरू कर दी है। नंदिनी किन कारणों के चलते कुएं में डूबी या उसे किसी ने कुएं में फेंका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

परिजनों का आरोप है कि उसकी बेटी की लाश कुएं में पड़े होने की जानकारी गांव के ही युवक ईशु राठौर की दादी ने दी थी। परिजनों का आरोप यह भी है की उसकी बेटी ईशु से बात करती थी। ईशु से जब परिजनों ने बात करने से इंकार किया तो उसने युवती को जान से मरने की धमकी दी थी।  जिसके चलते उसकी हत्या कर लाश को कुएं में फेंका गया है। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *