ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले: में दिखता नौजवान हूं पर में बूढ़ा हो गया हूं,किसी को जबान दी तो फिर चाहे जान चली जाए

शिवपुरी। इस दिनों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक्शन मूड में दिखाई दे रहे है। उन्होंने जिले के पिछोर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी के समर्थन में सभा की।
इस सभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर बरसे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अब अपने आप को बूढ़ा समझने लगे हैं। यह बात किसी और ने नहीं खुद सिंधिया ने मंच से कही। गुरुवार को वे भाजपा कार्यकर्ता में शामिल होने के लिए शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि मोबाईल को तिलांजली दे दो, लोगों के गले लगने में लग जाओ। मैं दिखता हूं नौजवान, लेकिन मैं भी बूढ़ा हो रहा हूं, आत्मा मेरी बहुत बूढ़ी है।
सिंधिया ने कहा कि मुझे पुराना सिस्टम अच्छा लगता है। पुराना सिस्टम मूल्यों का सिस्टम होता था, पुराना सिस्टम सिंद्धान्तों का सिस्टम होता था। पुराना सिस्टम अगर किसी को अपनी जबान दे दी तो भैया जान चली जाए लेकिन वापस नहीं आएगी। वो उसूलों का जमाना था। उस उसूलों के जमाने में आपको और हमें लौटना होगा मेरे भाईयों।
सत्ता के लिए कपड़ा फाड़ने पर उतारू है कांग्रेस
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कमलनाथ और कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सत्ता की इतनी लालच है, सत्ता की इतनी भूख है कि वहां तो कपड़े फाड़ने की नौबत आ गई है।
उन्होंने कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री के कपड़े फाड़ने का ऑर्डर अपने कार्यकर्ताओं को दे रहा है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि ऐसे लोग सत्ता में आएंगे तो गरीब जनता का क्या हाल करेंगे?
