चायना हत्याकांड: 10 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली,10 हजार का इनाम घोषित,तीन पुलिसकर्मी हटाए

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र की है। जहां बीते 10 अक्टूबर को दिन दहाडे हुए चायना शर्मा के हत्याकाण्ड के 10 दिन बीत जाने के बाद अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। इसे लेकर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी सहित 4 थानों के प्रभारीयों को मामले की जांच सौंपी थी। परंतु अभी तक पुलिस इस मामले में कोई सुराग नहीं तलाश कर सकी है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने तीन पुलिसकर्मीयों को भी कार्यवाही की जद में लिया है।

यह पुलिसकर्मी इस हत्याकाण्ड में आरोपीयों को तलाशने में एडी चोटी का जोर लगा रहे थे। परंतु स्थानीय लोगों ने इनपर स्मैक के मामले में मिले होने का आरोप लगाते हुए इनकी शिकायत की और आज इन्हें हटा दिया गया है। इस मामले में अब पुलिस अधीक्षक ने इस मामले के खुलासे पर 10 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है। इस मामले में एसडीओपी सुजीत भदौरिया लगातार निगरानी कर रहे है। परंतु पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है।

क्या था मामला
दरअसल बीते 10 अक्टूबर को दोपहर साढे 12 बजे अजय शर्मा के घर अज्ञात आरोपी पहुंचे। उन्होंने पत्नि चायना शर्मा से कहा कि ​वह दिनेश शर्मा के यहां से न्यौता देने आए है। जिसके चलते चायना ने अपने पति को इस न्यौता के बारे में फोन पर बताया। तभी बात करते करते इस चायना का मोबाईल बंद हो गया और पति ने जब मोबाईल बंद होने पर पडौसी को फोन किया तो सामने आया कि घर में चायना आंगन मेें पडी हुई है और घर में लूट की घटना घटित हुई है।

इस मामले में स्थानीय लोग स्मैक के चलते इस बारदात को अंजाम देने की बात कह रहे थे। जिसके चलते क्षेत्र के लगभग सभी स्मैकचीयों को पुलिस ने उठाकर पूछताछ की। परंतु स्मैकचीयों का इस मामले में कही कोई हस्त्क्षेप सामने नहीं आया। जिसके चलते पुलिस ने इन स्मैक​चीयों को छोड दिया। परंतु इन स्मैकचीयों को प्रधान आरक्षक जगेश सिंह सिकरवार,आरक्षक अवधेश उपाध्याय सहित एक अन्य आरक्षक को थाने से हटा दिया गया है। यह तीनों आरक्षक इस मामले में पूरी जान झौंक रहे थे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *