ट्रांसफार्मर के पास फैंका कचरा,लगी आग, 1 घंटे तक धधकती रही, बमुश्किल पाया काबू

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज दोपहर एक बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। ट्रांसफार्मर में भड़की आग करीब एक घंटे तक दहकती रही और देखते ही देखते आग की लपटे ऊंचाई तक उठने लगी। सूचना के बाद बिजली विभाग ने बिजली सप्लाई को बंद कर गया।
इसके बाद क्षेत्रीय लोगों की मदद से छतों पर चढ़कर पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। बिजली के ट्रांसफार्मर में आग भड़कने का कारण बिजली कर्मचारियों के लोगों का ट्रांसफार्मर के पास कचरा फेंकना बताया गया है। बिजली कर्मचारियों का कहना है कि ट्रांसफार्मर के पास पड़े कचड़े में फेंकी गई बीड़ी-सिगरेट से कचरे ने आग पकड़ ली। इसके बाद ट्रांसफार्मर में भी आग भड़क गई।
वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि आज दिन इस ट्रांसफार्मर से चिंगारी उठती रहती है। मेंटेनेंस न होने की वजह से ट्रांसफार्मर ने धमाके के साथ आग पकड़ ली। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इसके बाद कई घंटे तक क्षेत्र की बिजली सप्लाई बाधित रही।
