मंत्री जी की मुंहबोली बहन के हबाले पूरा पोहरी क्षेत्र का पशु विभाग, लगातार पशु मर रहे है,मंत्री जी चुनाव में व्यस्त है

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग से आ रही है। जहां मंत्री जी का अपनी बहन के प्रति मोह थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां मंत्री जी की मुंह बोली बहन के प्रेम के चलते क्षेत्र के पशु मर रहे है। परंतु मंत्री जी तो चुनाव में व्यस्त है। यह मामला स्वतंत्र शिवपुरी कई बार प्रमुखता से उठा चुका है। परंतु मंत्रीजी के सरंक्षण के चलते अधिकारी भी इनपर कार्यवाही की जहमत नहीं उठा पाते।

जानकारी के अनुसार जिले के पोहरी अनुविभाग में पशु विभाग ने चार पशु चिकित्सालय को एक पशु चिकित्सक के हवाले पर छोड़ दिया है। आरोप है कि यह स्थिति कई महीने से बनी हुई है। इस वजह से पोहरी, बैराड़, छर्च और ककरौआ के पशु चिकित्सालय में पशुओं का उपचार नहीं हो पा रहा है। इसके चलते बताया गया कि अब तक कई पशुओं की उपचार के अभाव में मौत हो चुकी हैं। लंबे समय से पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सक की कमी के चलते ग्रामीणों को अपने पशुओं के उपचार के लिए परेशान होना पड़ रहा है।

बताया गया है कि बैराड़ के पशु चिकित्सालय का प्रभार पशु चिकित्सक डॉ. अर्चना धाकड़ को सौंपा गया। डॉ अर्चना धाकड़ पूर्व से ही ककरौआ पशु चिकित्सालय में सेवाएं दे रहीं हैं। इसके अतिरिक्त उन्हें पोहरी, छर्च और बैराड़ का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। कुल मिलाकर पशु चिकित्सक की कमी के चलते पशु पालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बैराड़ के पशु चिकित्सालय अपने पशु का उपचार कराने पहुचे ऊंची बरोद के रहने वाले हरि किशन परिहार ने बताया कि आज में अपने बीमार पशु को लेकर पशु चिकित्सालय पहुचा था। डॉक्टर के अभाव में मेरे बीमार पशु का उपचार नहीं हो सका। इससे पहले भी वह पशु चिकित्सालय आ चुका है। उस समय भी उसे डॉक्टर नहीं मिल सके थे। अपने बीमार पशु का उपचार कराने पहुंचे सुभाष तोमर ने बताया कि बैराड़ में पिछले तीन से चार माह से डॉक्टर नहीं है।

इसके चलते क्षेत्र के पशु उपचार के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। वह आज अपने बीमार पशु को पशु चिकित्सालय लेकर पहुंचे, लेकिन उन्हें आज डॉक्टर नहीं मिले, इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। यहां बता दे कि यहां मंत्री जी के बिना कोई पोस्टिंग तक नहीं होती और जिसे वह अपना रिश्तेदार बता दे उसकी और किसी अधिकारी की क्या मजाल है कि आंखे भरकर देख सके।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *